in

हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक राजीव हुसैन भागवत

राजीव हुसैन भागवत का जन्म दिनांक 22 फरवरी 1987 को गांव खिजराबाद तहसील छछरौली जिला यमुनानगर के मजदूर श्रेणी परिवार में हुआ। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव से ही शुरू हुई जहॉं से दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त की। 12वीं की पढ़ाई साइंर्स विषय में जिला यमुनानगर में दाखिला लिया। यह हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी पास हुए तथा मेडिकल विषय में 12 वीं के बाद कई प्रवेश परीक्षाएं भी पास की। उसके बाद बैचलर ऑफ फार्मेसी, डिप्लोमा इन फार्मेसी, बीएएमएस, की प्रवेश परीक्षा पास करने के बावजूद माली हालत कमजोर होने के कारण वोकेशनल कोर्स करने में असमर्थ रहे।
उसके बाद लेट फीस के साथ बीएससी मेडिकल साइंस में दाखिला लिया। ग्यारह वर्ष बीएससी करने के बाद बीएससी में बहुत सारे विषय उपलब्ध है जैसे बीएससी एनवायर मेंटल साइंस बीएससी बायो टेक्नोलॉजी बीएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री वगैरा-वगैरा।
इस घटना से यह आहत हुआ कि सही करियर गाइडेंस ना होने के कारण जीवन व्यर्थ हो जाता है।
कक्षा 10वीं और 12वीं करने के बाद व्यक्ति एक जैसी चौराहे पर खड़ा होता है जहां से उसे अपने कैरियर की शुरुआत करनी होती है। इस घटना से आहत होकर राजीव हुसैन ने यह निश्चय किया कि वह अपने ग्रामीण क्षेत्र में किसी के साथ ऐसा ना हो इसके लिए गांव में घर -घर जाकर करियर गाइडेंस के कैंप लगाएंगे। ताकि ग्रामीण युवकों को क्रिया के बारे में सही और पूर्ण जानकारी दी जाए। अपनी कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद सन 2012 में इनका चयन राजस्व विभाग हरियाणा सरकार में बतौर पटवारी के लिए हुआ और जैसे ही मौका मिला तो अपने और साथियों के साथ एक संस्था पढ़ो लिखो पढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की गई तथा 2012 में खंड खिजराबाद के ग्राम नगर पट्टी में करियर काउंसलिंग कैंप लगाकर शुरुआत की। उसके बाद शिक्षा और स्वास्थ्य की और इस ग्रामीण इलाके में यह संस्था दिन-प्रतिदिन सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले रही है। राजीव बताते हैं कि पढ़ो लिखो बढ़ा चैरिटेबल ट्रस्ट यमुनानगर के माध्यम से 700 बच्चों की करियर काउंसिलिंग की गई। उच्च शिक्षा के लिए लगभग 30 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देकर आर्थिक मदद की गई। यही नहीं 60
युवाओं को बेसिक कम्प्यूटर एक्सपोर्ट बनाया गया। यही नहीं 400 लोगों को डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत कम्प्यूटर के फायदे और जरूरतें बताकर जागरूक भी किया गया। यही नहीं वर्ष 2017-18 में 44 युवक -युवतियों जो कि आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर सकते को संस्था द्वारा ओपन लर्निंग से 10 वीं की परीक्षा दिलवाई गई। जिसमें 6 लड़कियों ने भी मैरिट में स्थान प्राप्त किया और वर्ष 2018 -19 के लिए 40 और नये रजिस्ट्रेशन भी किए गए। वर्ष 2016 में संस्था द्वारा संचालित कोचिंग सेंटर से 12 बच्चों ने 10वीं और 12वीं की कक्षा पास की। यही नहीं 100 होनहार विद्यार्थियों को इनाम देकर इस संस्था द्वारा सम्मानित भी किए। इसके अलावा सरकार स्कूलों पर निर्भर गांवों में निगरानी कमेटियॉं बनाई गई जिसके फलस्वरूप गांव खिलांवाला सत्र 2017-18 में कक्षा 10वीं का परिणाम 5 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया और तीन बच्चों ने मैरिट में स्थान हासिल किया। यही नहीं 400 लोगों को बुनकर ट्रेनिंग करवाई गई । 50 लोगां का बिना ब्याज का सब्सीडी वाला लोन भी मंजूर करवाया गया। अलग -अलग भर्तीयों और सरकार योजनाओं बारे लोगों को अवगत करवाया तथा 20 युवतियों को सिलाई- कढाई के योग्य बनाकर आत्मनिर्भर भी बनाया गया।
राजीव हुसैन ने लगभग 500 लोगों को खून दान के प्रति जागरूक कर खून दान करवाया और आज यह लोग लगातार खून दान करने लग गये हैं। और अनेकों निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से लगभग 1हजार लोगों की मदद भी कर चुके हैं। यही नहीं चिकन गांव के आग पीड़ितों की अपनी ओर से 50 हजार रूपये का सामान व नकदी देकर उनकी मदद भी कर चुके हैं। ब्लॉक स्तर पर स्वच्छता सेमिनार लगाया जिसमें तत्कालीन अतिरिक्त उपायुक्त, तथा छछरौली से बी.डी.पी.ओ. ने भी शिकरत की थी। तथा इस प्रकार के यह शिविर हर गांव में लगाए गए और साथ ही तालीम की अहमियत, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति आदि सामाजिक विषयों पर रैलियॉं निकाल कर लोगों को जागरूक भी किया गया। गांव के चार जरूरतमंदों को इलाज के लिए लगभग 40 हजार रूपये नकदी से मदद की गई। एक जरूरतमंद परिवार जिसके 5 बच्चे एक ही बीमारी में मर चुके हैं उसके छठे बच्चे का पूरा इलाज संस्था द्वारा करवाया गया। 1200 लोगों के दस्तावेज जिसमें आधार कार्ड, जाति-प्रमाण पत्र, स्थायी निवास आदि गांव में ही कैंप लगवाकर बनवाये और दुरूस्त करवाये गए। 160 जरूरतमंद बच्चों कोगर्म कपड़े दिए गए। 25 जरूरतमंदों को मुफ्त मेडिकल कार्ड जारी किए गए जिससे कार्ड धारक खिजराबाद में स्थित किसी भी निजी अस्पताल, मेडिकल स्टोर लैब में मुफ्त इलाज करवाया गया।
इतना ही नहीं शिक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए 25 किलो मीटर की साइकिल यात्रा निकाली गई। रूबैला कम्पैनियन में ब्लॉक खिजराबाद में अति पिछड़े क्षेत्रों में स्टॉफ की मदद भी की । गरीब और दीन-दुःखियों की मदद करने में इन्हें अपार खुशी का अनुभव होता है।

बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का पहला साल

कुंभ का आगाज