in

संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

संजौली ( प्रे.वि )
संजोली महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी स्वयंसेवियों एवं विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। इसमें महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सीबी. मेहता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे तथा मुख्य वक्ता के तौर पर महाविद्यालय के लोक प्रशासन की आचार्य सरिता शारदा मौजूद रही। उन्होंने संविधान दिवस के मौके पर विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवी को संविधान की कानूनी बारीकियों के बारे में जागरूक किया । साथ ही उन्होंने छात्रों को यह संदेश भी दिया कि हम सभी को अपने संविधान के बारे में तथा अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में संविधान में दिए गए प्रावधानों को जानना तथा उन्हें अपनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को संविधान तथा संवैधानिक प्रावधानों का सम्मान करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विक्रम भारद्वाज तथा विक्रम शर्मा भी मौजूद थे । उन्होंने छात्रों को भारतीय संविधान निर्माण के इतिहास के बारे में अवगत कराया । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ. सरिता शारदा ने एनएसएस स्वयंसेवकों की तारीफ करते हुए बताया कि एनएसएस लगाकर छात्रों में संविधान के प्रति तथा कानून के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न करने में लगा है तथा सभी स्वयंसेवी विभिन्न गतिविधियो के माध्यम से समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का वहन करने में लगे हुए हैं। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विक्रम भारद्वाज तथा मीनाक्षी शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।

एपीजे विश्वविद्यालय का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

खराब मौसम के चलते मई 2020 तक नहीं होंगे शिरगुल महाराज के दर्शन-उपायुक्त