in

शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता-रीना कश्यप

राजगढ़ ( प्रे.वि )
राजगढ़ के समीप वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पबियाना द्वारा अपना वार्षिक समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मेधावी को स्कूल की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को भाव विभोर कर दिया । इस मौके पर संबोधित करते हुए रीना कश्यप ने कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान की वर्ष भर की उपलब्धियों का दर्पण होता है जिसमें जहां मेघावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है वहीं पर अन्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । उन्हांने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता होते हैं तथा शिक्षकों का नैतिक दायित्व बन जाता है कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मेहनत, ईमानदारी और निःस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें जोकि समाज व राष्ट्र के निर्माण में सच्ची सेवा सिद्ध होगी। उन्होने स्कूल में मंच निर्माण के लिए दो लाख, खेल मैदान के सुधार के लिए एक लाख तथा स्टेडियम की सीढ़ियां निर्मित करने के लिए 50 हजार देने की घोषणा की । इसके अतिरिक्त उन्होने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार की राशि अपनी एैच्छिक निधि से देने की घोषणा की । इस मौके पर सांई सहकारी सभा के अध्यक्ष राजकुमार सूद ने स्कूल में एक अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए धनराशि प्रदान करने की घोषणा की । उन्हांने बच्चों को समारोह के उपलक्ष्य पर अपने निजी खाते से 51 सौ रूपये प्रदान किए। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की । इस मौके पर स्थानीय प्रधान संजीव कुमार, उप प्रधान सुरजीत सिहं, एसएमसी प्रधान नरेन्द्र कुमार, सेवानिवृत आरओ रतन कश्यप,बीडीसी सदस्य जीतेन्द्र वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । समारोह में सम्मानित विद्यार्थी –छठी कक्षा की स्नेहा शर्मा,रोहित, और रजत, सातवी कक्षा के गौरव, सैजल और पंचम, आठवी कक्षा की छात्रा रितिका, कुसुम और माया, नवीं कक्षा के दिव्या चौहान, वैभव भाटिया और पायल, दसवीं कक्षा की नीलम, कृतिका और रोहित, 10 जमा एक कक्षा की मधु, अंशिका और ईशानी ठाकुर और 10 जमा दो कक्षा के अमन, नितिका , अशिमा और वंशिका को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । इसी प्रकार खेल गतिविधियों में दिलजीत, अंकित, रोहित, नितिका, संदीप , रितिका, माया, अक्षिता,साक्षी सहित अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।

सुन्दरनगर में बांटे 581 निःशुल्क गैस कनैक्शन

अटल बिहारी वाजपेयी को नमन्