in

सोलन अस्पताल मे अग्रवाल सभा द्वारा रक्तदान शिविर

बीबीएन ( शांति गौतम )
सोलन अस्पताल मे अग्रवाल सभा द्वारा एक ब्लड कैंप लगाया गया। सुबह से ही मौसम बहुत खराब था ठंड और भारी बरसात होने के बाबजुद भी ब्लड कैंप मे रक्तदान करने वालो मे भारी उत्साह रहा । 10 बजे से शुरू हुए कैंप में लगातार लोग आते रहे कुछ समय लोंगो को रक्तदान करने के लिए भी इंतजार करना पडा। उत्साह मे कुछ लोग ऐसे भी आये जिन्हें रक्तदान किऐ हुए 3 महीने पूरे होने में मात्र तीन चार दिन बाकि थे । पर ब्लड बैंक में डाक्टर मुक्ता ने नियमों के अनुसार उन्हें एक सप्ताह बाद आने को कहा। ब्लड कैंप में महिलाओं व युवतियां में भी रक्तदान करने के लिए भारी उत्साह रहा। कैंप में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने इकट्ठे रक्तदान किया। आज लगे कैंप में करीब 50 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। अकसर सर्दी के दिनांं में रक्त की कमी आ जाती है क्योंकि रक्तदान शिविर इन दिनां में कम लगते हैं। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष माघराम अग्रवाल ने कहा की अग्रवाल सभा इस बात का विशेष ध्यान रखेगी और सर्दीयो में रक्तदान शिविर जरूर लगाऐगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा की समाजिक कार्यो मे सभी संस्थाओ को हमेशा आगे रहना चाहिए। समाचार पत्रो,मिडिया चैनलो के साथ साथ सोशल मिडिया का भी एक बहुत बडा साधन है लोगों तक किसी भी संदेश को पहॅुंचाने के लिए उन्होंने कहा की यहां रक्तदान करने पहॅुंचे लोगों में से कुछ लोगों ने कहा की उन्हें सोशल मीडिया से पता चला है की रक्तदान शिविर लगा है। मुकेश गुप्ता ने कहा की रक्तदान से बडा कोई दान नही है। रक्तदान शिविर मे दयोठी,सलोगडा,कंडाघाट,मरयोग गिरिपुल तक के लोग भी पहॅुंचे। अग्रवाल सभा के वरिष्ठ उप प्रधान दिनेश गर्ग व उप प्रधान सतीश बंसल ने सभी रक्तदान करने वालो को धन्यवाद किया व अग्रवाल सभा की और से स्मृती चिन्ह दे कर सम्मानित किया तथा ब्लड बैंक इंचार्ज डाक्टर मुक्ता रसतोगी व ब्लड बैंक के पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया।

वर्तमान वित्त वर्ष के लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करें अधिकारीः वीरेन्द्र

आरोग्य भारती द्वारा बरोटीवाला स्कूल में किशोरी स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन