in

वर्तमान वित्त वर्ष के लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करें अधिकारीः वीरेन्द्र

शिमला ( प्रे.वि )
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाआें की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत इस वित्त वर्ष में शेष बचे लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा आगामी वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मनरेगा तथा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्थाई संपत्तियों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा अब तक बन चुकी परिसंपत्तियों को सूचीबद्ध करके संकलित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश में एक लाख गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से उपर उठाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए एक निश्चित कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अन्य विभागों को जोड़ा जाए। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री लोक भवन, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मिशन अंत्योदय, रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, 14वां वित्त आयोग, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान सहित अन्य योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और नई ग्राम पंचायतां के विभाजन/पुनर्गठन की अद्यतन स्थिति के बारे में समीक्षा की गई। इस बैठक में डॉ. आर.एन.बत्ता, सचिव गामीण विकास एंव पंचायती राज, ललित जैन, निदेशक एंव विशेष सचिव, ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज, ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव सूद, संयुक्त सचिव एंव संयुक्त निदेशक सुरेन्द्र माल्टू, अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा, उप निदेशक सतीश शर्मा तथा उप निदेशक मोहन शर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये मिलते हैं एक लाख रुपये- सरवीण

सोलन अस्पताल मे अग्रवाल सभा द्वारा रक्तदान शिविर