in

सुबह की सैर के लिए डेढ़ घंटे की रियायत

मंडी, ( प्रे.वि )
अगर आपको सुबह की सैर पसंद है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कोविड 19 से बचाव के लिए जारी कर्फ्यू के बीच अब मंडी जिला में सुबह की सैर के लिए साढ़े 5 बजे से 7 बजे तक डेढ़ घंटे की रियायत दी गई है। यह फैसला रविवार 26 अप्रैल से लागू हो जाएगा। अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी श्रवण मांटा ने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सहुलियत के लिए कर्फ्यू में कुछ और रियायतें देने का निर्णय लिया है। सरकार ने इस कड़ी में प्रदेश भर में लोगों को सुबह की सैर के लिए डेढ़ घंटे की रियायत दी है। मंडी जिला में यह निर्देश रविवार सुबह से लागू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस डेढ़ घंटे के दौरान लोग मार्निंग वाक के लिए घरों से निकल सकते हैं, लेकिन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। इस दौरान गाड़ियों से चलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुरूप जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में रोजाना छूट की अवधि में भी एक घंटे की वृद्धि की है। अब जिला में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी, पहले लोगों को खरीददारी के लिए सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ही छूट थी। जिलाभर में यह व्यवस्था सोमवार 27 अप्रैल से लागू होगी।

अधिकारी हो तो ऐसा नालागढ़ एस. डी .एम साहब को बहुत बहुत नमन है

वरिष्ठ पत्रकार जुल्फकार सलमानी का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर