in

उपायुक्त की प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जनता से अपील

नाहन ( प्रे.वि )
उपायुक्त सिरमौर आर.के.परूथी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जनता से अपील करते हुए निम्न सुझाव दिये-
– कर्फ्यू के दौरान कोई शख्स घूमता पाया गया, उसे 14 का अनिवार्य क्वारंटाइन में रखा जायेगा चाहे वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो या न हो।
– जिला के अंदर व बाहर जाने पर रहेगा पूर्णतः रोक।
– उपायुक्त की अपील जो जहाँ है वहीँ रहे, प्रशासन का करें सहयोग।
– दूसरे जिलों से पैदल चलकर जिला में प्रवेश करने वालों को भी क्वारंटाइन में रखा जायेगा।
– जिला में क्वारंटाइन के लिए काला आम और पांवटा साहिब में 1000-1000 बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसी दिशा में काला आम के हिमालयन कालेज में 400 बेड सहित मेस की सुविधा तथा पांवटा साहिब गुरुद्वारा में 200 लोगों के लिए यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है।
– क्वारंटाइन की सुविधा में 24ग7 मेडिकल फैसिलिटी जो की पुलिस की निगरानी में संचालित होंगे ताकि कोई इस दौरान भाग न सके।
-जिला प्रशासन ने लोगो की सुविधा के लिए फूड हेल्पलाइन व मेडिकल हेल्पलाइन शुरू करने का लिया निर्णय, जरुरत पड़ने पर लोगो को घरद्वार पर मिलेगी सुविधा।
– जिला में भोजन दान करने वालों को उपायुक्त की अपील पकाकर खाना देने के बजाय प्रशासन को राशन उपलब्ध करवाएं ताकि जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार राशन मुहैया करवाया जा सके।
– आवश्यक सामग्री के परिवहन में लगे वाहनों में दो से अधिक व्यक्ति अगर पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– उपायुक्त ने लोगों से मांगे सुझाव घर में कैसे समय का सदुपयोग कर सकते हैं। सबसे अच्छा सुझाव देने वाले को जिला प्रशासन द्वारा दिया जायेगा उचित इनाम। लोग अपने सुझाव सिरमौर पुलिस और डीसी सिरमौर के फेसबुक पेज पर भेजें।
– उपायुक्त की जिलावासियों से अपील कर्फ्यू के दौरान घर पर रहे, कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और एक मीटर की उचित दूरी बनाये रखें।

राजगढ़ पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

उद्योगपति अपने श्रमिकों की चिंता करें-बिंदल ( कोई भी श्रमिक भोजन के अभाव में भूखा ना सोये )