in

विश्वकर्मा मन्दिर में धूमधाम से मना साईं मूर्ति स्थापना दिवस

पांवटा ( हिका )
स्थानीय विश्वकर्मा मन्दिर में लगभग 7 वर्ष पूर्व 16 अॅक्टूबर को साईं बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई थी जिसके चलते मन्दिर परिसर में साईं बाबा की मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जहाॅं साईं बाबा की सुन्दर झांकी निकाली गई वहीं भव्य भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। मन्दिर के पुजारी धीरज शर्मा एवं कविन्द्र उनियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मन्दिर में हर रोज़ भारी संख्या में भक्तगण श्री साईं राम की पूजा अर्चना के लिए आते हैं और उनकी इसी आस्था को देखते हुए मन्दिर परिसर में श्री साईं बाबा जी की मूर्ति की स्थापना कराई गई थी। इस मौके पर जहाॅं महिलाओं एवं बच्चों ने सुन्दर भजन कीर्तन गाकर समा बांधा वहीं भक्तगण साईंभक्ति में झूमते नजर आए। इस मौके पर बाहर से आई सांई भक्तों की टीम में साईं के साक्षात रूप का प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति ने लोगों को यह सोचने पर विवश कर दिया कि ऐसा लगा मानो धरती पर सचमुच के साईं बाबा उतर आए हों। साईं बाबा ने सभी भक्तों को अपनी ओर से प्रशाद के तौर पर फल-मिठाईयां व बिस्कुट भी बांटे और इस मौके पर अपार जनसमूह साईं बाबा को देखने के लिए उमड़ पड़ा और सभी ने साईं बाबा के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया।

भाजपा द्वारा चुनाव में उड़ाई जा रही आचार संहिता धज्जियां

प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब में हादसे में मारे जाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की