in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अंबानी अडानी का पुतला जलाकर पांवटा साहिब में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

पांवटा(ब्यूरो):- पांवटा साहिब के मां यमुना पार्क बाल पार्क में तीनों कृषि बिगाड़ कानून के विरोध में व्यापार मंडल ने किसानों के साथ मिलकर रोष प्रकट किया।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ये किसान विरोधी बिल पास किए हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिंदर सिंह ने कहां ने प्रधानमंत्री और निर्वाचित सरकार किसानों को नजर अंदाज कर रही है देश में 80% से अधिक जनता किसान है ।

किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अंबानी अडानी का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया। अनिंदर सिंह ने कहा कि पूंजी-पतियों की तानाशाही किसानों पर नहीं चलेगी। उन्होंने कहा आंदोलन और असंतोष की मूल जड़ तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का मार्ग सरकार प्रशस्त करें ताकि राष्ट्रपति पद और संस्था में हमारा विश्वास और दृढ़ हो सके। इस मौके पर भारी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं किसान भाई मौजूद थे।

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स का एक और सफलता का कदम – श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर

कोलर के जलमूसा से बुझेगी हरिपुर खोल पंचायत की प्यास-डा. बिन्दल, 3.6 करोड रुपये की वाली योजना पर बोरिंग मशीन ने किया कार्य आरम्भ