in

मिल्ला सड़क मार्ग की दुर्दशा को लेकर उद्योग मंत्री को सौंपा ज्ञापन

हिमवंती मीडिया /पांवटा साहिब

गत दिनों नाहन में मिल्ला पंचायत के युवा नौजवान सभा के युवकों ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मिल्ला सड़क मार्ग की दुर्दशा बारे उद्योग मंत्री को अवगत कराया और बताया कि जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई की टिम्बी से मिल्ला सड़क मार्ग जिसका फासला मात्र 5 किलोमीटर है और इस सड़क मार्ग में 7 पंचायतें जिनमें मिल्ला पंचायत, दिगवा ,बकरास ,क्यारी गुनडाहा, कोटी ऊतरूक, अईशाडी आती है। टिम्बी से मिल्ला सड़क मार्ग 1995 से 2000 में बनी थी तथा यह सड़क इन सभी पंचायतों का केन्द्र बिन्दु भी है जहां से सभी पंचायतों के लोग निकलकर इसी सड़क मार्ग से वापसी घर की ओर प्रस्थान करते है, इस सड़क मार्ग में पिछले कुछ वर्षों से हिमाचल में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं का मंजर देखने को मिला। जिसमें की एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई और इस बस हादसे में लगभग 10 से 15 लोगों ने जान गवाई थी। यह बस 2013 में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और उसके एक साल बाद फिर से एक निजी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई जिसमें 7 लोगों ने जान गवाई और फिर 2021 में एक और निजी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें एक ही गांव के 10 युवाओं और कुछ बुजुर्ग ने अपनी जान गवाई थी और एक बड़ा हादसा निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले भी हुआ था जिसमें लगभग तीन पंचायतों के लोगों की जान चली गई थी। जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी और एक निजी गाड़ी टिम्बी के बिल्कुल समीप मिल्ला सड़क मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हुई जो 2018 की बात है, परन्तु अगर हमारे सड़क मार्ग पर अच्छे से क्रेश बेरियर लग जाते तो शायद इतने हादसे ना होते।

युवा नौजवान सभा ने कहा कि पिछले दो वर्षों से सरकार व प्रशासन के समक्ष भी वह अपने इस ज्वलंत मुद्दे को उठाते रहे है परन्तु जमीनी स्तर पर कभी भी बहुत कुछ देखने को नहीं मिला, मात्र सड़क को चौड़ा अवश्य किया गया है परन्तु क्रेश बेरियर अभी तक नहीं लगे हैं, जिसका एस्टिमेट्स शिलाई लोकनिर्माण विभाग से बनकर मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विभाग शिमला में बजट के लिए विचारधीन है उन्होंने उद्योगमंत्री से गुहार लगाई की उनके इस गंभीर मुद्दे पर वह जरूर गंभीरता से संज्ञान ले और इस मार्ग पर क्रेश बैरियर के लिए जो भी प्रक्रिया अभी बाकि है उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाये ताकि हमारी यह सड़क जो अब हिमाचल में दुर्घटनाओं वाली सड़क बनकर रह गई है उस पर और दुर्घटनाएं न हो और इस मार्ग पर चलने वाले लोग भी बिना किसी भय के यात्रा कर सकें। इस मौके पर युवा नौजवान सभा मिल्ला के कुलदीप शर्मा, मदन राणा, अजय चौहान, हेमराज राणा, बिन्दु खेम्टा, बलदेव राणा, मोहन राणा ,अरविन्द राणा रघुवीर राणा, सतपाल राणा सहित समस्त युवा सभा मिल्ला उपस्थित थे।

कुल्लु मे होगी अनोखी होली

मदरसा कादरिया मिस्सरवाला में मनाया गया गणतंत्र दिवस