in

विधान सभा सचिवालय में कल्याण समिति की बैठकें आयोजित।

 

 

शिमला(ब्यूरो):-  हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में कल्याण समिति  की  बैठकें सभापति बलबीर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  इन बैठकों में   डॉ0 (कर्नल) धनी राम शांडिल, विनय कुमार, नन्द लाल, मोहन लाल ब्राक्टा, श्रीमती रीता देवी, श्रीमती कमलेश कुमारी व श्रीमती रीना कश्यप सदस्यों ने भाग लिया।

इन बैठकों समिति ने महिला विकास प्रोत्साहन, विघवा एकल नारी पैंशन व नारी सेवा सदन से सम्बन्धित मूल, कृत कार्रवाई व अग्रेत्तर कार्रवाई प्रतिवेदनों को अनुमोदित कर अंगीकृत किया तथा सभापति महोदय को इन्हें सदन में उपस्थापित करने हेतु प्राधिकृत किया । इसके अतिरिक्त समिति ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सम्बन्धित बने 51वें प्रतिवेदन, मुख्य मंत्री बाल उद्धार योजना पर बने 14वें मूल प्रतिवेदन तथा जन जातीय विभाग से सम्बन्धित आ0सं0 :1/2018 पर की गई सिफारिशों/ टिप्पणीयों पर गहनता से विचार-विर्मश कर कुछेक बिन्दुओं पर पुन: टिप्पणी /सिफारिशें की।

न्यू सिलेक्शन मेथड के फैसले पर रोक लगाने से सरकार की नीयत का खोट आया सामने : अभिषेक

जिला सिरमौर को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 12 जिलों में शामिल किया गया