in

सिविल अस्पताल राजगढ़ में रेपिड एंटीजन टेस्ट सुविधा हो गयी है आरम्भ

 

 राजगढ़(पवन तोमर):-  सिविल अस्पताल राजगढ़ में रेपिड एंटीजन टेस्ट सुविधा आरम्भ हो गयी है और क्षेत्र के लोगो को कोरोना सेंपल की रिपोर्ट के लिए अब दो दिन इंतजार नही करना पड़ेगा| लोगो को एक घंटे के भीतर ही टेस्ट की रिपोर्ट मिल जायेगीयह जानकारी प्रभारी सिविल अस्पताल राजगढ़ डॉ. हितेंद्र गौतम ने दी|

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने  जिला मुख्यालय नाहन के बाद  सिविल अस्पताल राजगढ़ में भी  रेपिड एंटीजन टेस्ट सुविधा आरम्भ की है| उन्होंने बताया कि  रेपिड एंटीजन टेस्ट की विशेषता यह है कि इसकी रिपोर्ट एक घंटे में मरीज को मिल जायेगी | इससे पहले राजगढ़ से सेम्पल लेकर नाहन भेजा जाता था और रिपोर्ट अगले दिन देर सांय तक आती थीउन्होंने कहा कि अब  पोजिटिव आने वाले व्यक्ति को उसी समय आईसोलेट कर दिया जायेगा और जिससे अन्य लोगो के उसके सम्पर्क में आने वालो की संख्या में भी कमी आयेगी

 पिछले दो दिनों में लगभग 12 लोगो के रेपिड एंटीजन टेस्ट राजगढ़ अस्पताल में ही किये जा चुके है और इनमे से दो पोजिटिव भी आ चुके हैउन्होंने बताया कि यह सुविधा अस्पताल में हर समय उपलब्ध रहेगी और प्रतिदिन टेस्ट किये जायेंगे| डॉ. हितेंद्र ने यह भी बताया कि अस्पताल में सर्जन आने के बाद फ़िलहाल माईनर सर्जरी भी आरम्भ की जा चुकी है और एनस्थीसिया के चिकित्सक के आने के बाद बड़े आपरेशन भी शुरू कर दिए जायेंगे| शीघ्र ही अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड की सुविधा भी लोगो को मिलेगी|

नगर पंचायत राजगढ़ की महिला कर्मचारी के कोरोना पोजिटिव आने के बाद कार्यालय को दो दिन के लिए कर दिया गया सील

राजगढ़ में 2 कोरोना के मामले आये सामने