in

21 दिन के लाकडाउन को लेकर कुनिहार प्रशासन ने कसी कमर

कुनिहार ( शांति गौतम )
कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए कोई पाया गया तो उसके पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुनिहार थाना इंचार्ज जीत सिंह ने बताया कि लोगों को सुबह 8 से 11बजे तक दूध, सब्जियां, दवाई तथा किराना लेने के लिए ढील है। इस समय अवधि के बाद लोग अपने घर से बाहर ना निकले। यदि कोई भी भीड़ इकट्ठा करता है या कानून का उल्लंघन करता है। तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। इसी के दौरान आज कुनिहार पुलिस की टीम ने एएसआई पूरन चंद के नेतृत्व में कफ्यरू में ढील के दौरान बिना मतलब घूम रहे दो वाईक को कब्जे में लिया है। जिनके पास ना तो कर्फ्यू मे किसी भी प्रकार का वाहन चलाने का परमिशन नहीं था। इसलिए दोनों बाइक को पुलिस ने कस्टडी में लिया है ।उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि जिस किसी भी शख्स को अपने घर से बाहर दवाइयां लेने या अन्य सामान लेने अपने वाहन का उपयोग करना है। तो वह कुनिहार के नायब तहसीलदार के पास जाकर अपने वाहन का परमिट बनवाएं तभी वह अपना वाहन घर से बाहर ला सकते हैं। अन्यथा जिनके पास अपने वाहन को बाहर लाने का परमिट नहीं होगा उसे पुलिस अपनी कस्टडी में लिया जाएगा। वह उसे अपने घर पैदल ही जाना पड़ेगा।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी जरूरतमंद को किसी भी चीज की आवश्यकता है तो वह व्यापार मंडल कुनिहार के प्रधान सुमित मित्तल से संपर्क कर सकते हैं। जिनको आप उनके दूरभाष नंबर 9816024124 पर संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस प्रशासन की मदद से मीडिया भी कूदा जनसेवा में ( हिमवन्ती समाचार पत्र समूह के माध्यम से जरूरतमंदों को 100 पैकेट प्रतिदिन दियें जायेंगे कर्फ्यु हटने तक )

प्रदेश में आज कोरोना वायरस के सभी 17 मामले पाए गए नेगेटिव-मुख्यमंत्री