in

पुलिस प्रशासन की मदद से मीडिया भी कूदा जनसेवा में ( हिमवन्ती समाचार पत्र समूह के माध्यम से जरूरतमंदों को 100 पैकेट प्रतिदिन दियें जायेंगे कर्फ्यु हटने तक )

पांवटा ( ब्यूरो )
हिमवन्ती समाचार पत्र समूह जो गत 25 वर्षों से नियमित जिला सिरमौर से प्रकाशित किया जा रहा है, इस संकट की घड़ी में भी हिमवन्ती का प्रकाशन नियमित रूप से हो रहा है जिसका सारा श्रेय मीडिया समूह से जुड़े लोगों को ही जाता है। प्रधान सम्पादक अरविन्द गोयल ने बताया कि चाहे कितनी भी कठिनाई हो प्रकाशन नहीं रूकना चाहिए जिसमें वह कामयाब भी हुए। उन्होंने बताया कि यह शायद संभव न होता यदि पुलिस प्रशासन का उन्हें सहयोग न मिलता। उन्होंने जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सिम्पल सकलानी का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें जनसेवा के लिए भी प्रोत्साहित किया और जिसके फलस्वरूप हिमवन्ती समाचार पत्र समूह ने तय किया है कि वह प्रतिदिन सौ पैकेट पेक्ड फूड के पुलिस को सौंपेगे और वह उन्हें जरूरतमंदों को वितरित करेंगे। उन्होंने अपने साथी समाजसेवी कैलाश आज़ाद का भी आभार व्यक्त किया जिनकी वज़ह से पूरे कर्फ्यु काल में वह यह सामाजिक दायित्व पूरा कर पायेंगे। यही नहीं जरूरत पड़ने पर इन पैकेटों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है। गौरतलब है कि हिमवन्ती समाचार पत्र समूह जिला स्तर पर दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर नी नेशनल जर्नलिस्ट ऑफ युनियन से जुड़ा हुआ है।

सामाजिक दूरी बनाने के लिए विचारा धीन कैदियों को मिलगी अस्थाई जमानत

21 दिन के लाकडाउन को लेकर कुनिहार प्रशासन ने कसी कमर