Homeदेश- विदेशआमजन की सेवा में लगी सहारनपुर कांग्रेस

आमजन की सेवा में लगी सहारनपुर कांग्रेस

सहारनपुर ( ब्यूरो )
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार जनपद के समस्त कांग्रेस जन निस्वार्थ भाव से आमजन की सेवा में लगे हुए है । जनहित एवं मानवता की रक्षा के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में जीत अंततः जनमानस की ही होगी, यह उद्गार कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने नगर के पंजाबी बाग, डेरा इलाहीपुरा, विनोद विहार आदि क्षेत्रों में बेसहारा लोगों तक भोजन पहुंचाते हुए प्रकट किए । चौधरी मुजफ्फर अली ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलशाद के साथ डेरा इलाहीपुरा, पंजाबी बाग आदि क्षेत्रों में तैयार भोजन गरीबों और जरूरतमंदों को पहुंचाया वहीं कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही समस्त सामुदायिक रसोई में भी कार्य जोर-शोर से हुआ और गरीब व बेसहारा लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई गई। साथ ही दिल्ली रोड स्थित कालोनियों में भी गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गई चौधरी मुजफ्फर अली ने इस कार्य को मानव मात्र की सेवा से जोड़ते हुए कहा कि ऊपर वाले ने हमें यह नायाब और खूबसूरत दुनिया दी और आज महामारी के इस भयंकर दौर में कुदरत कि इस अद्वितीय रचना की रक्षा की जिम्मेदारी हमारी ही है । हमें एकजुट होकर इसका मुकाबला करना चाहिए और भगवान से दुआ करनी चाहिए कि हम इस लड़ाई में विजय प्राप्त करें । उन्होंने सभी से अपील की कि जो लोग जनपद में बाहर से आए हैं वह स्वयं ही अपनी जांच करा लें और घरों में छुपकर ना बैठे उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रशासन के साथ सहयोग कर इस महामारी से लड़ाई में विजय सुनिश्चित करनी होगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments