in

शाहपुर अस्पताल के अतिरिक्त भवन पर व्यय होगी 6 करोड़ से अधिक की धनराशि-सरवीण

धर्मशाला ( प्रे.वि )
सिविल अस्तपाल शाहपुर की रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शहरी विकास ,आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहीं । शहरी विकास मंत्री ने कहा कि अस्पताल में अतिरिक्त भवन बनाने के लिए 6 करोड़ से अधिक की धनराशि से व्यय होगी । जब से वर्तमान सरकार ने कार्यभार संभाला है उसके उपरान्त शाहपुर अस्पताल में काफी सुधार हुआ है चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के पद भरे गए हैं और शीघ्र ही अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा । इसके लिए उन्होंने विभागों को शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाई करने के आदेश दिए हैं । उन्होंने अस्पताल में अच्छी सफाई व्यवस्था व कार्यप्रणाली के लिए बीएमओ व उनके स्टॉफ की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि वह भविष्य में भी अस्पताल में सेवा भाव से कार्य करते हुए क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देते हुए उनकी सेवा करेंगें । इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने अस्पताल में अलग से आपातकाल वार्ड का शुभारंभ भी किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 गुरदर्शन गुप्ता ने कहा के शहरी विकास मंत्री के दिशा-निर्देशानुसार अस्पताल के अतिरिक्त भवन की ड्राइंग को लगभग अन्तिम रूप दिया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग ने इस अतिरिक्त भवन के लिए 2 करोड़ 27 लाख संबंधित विभाग के पास जमा करवा दिए हैं और शीघ्र ही 50 लाख और जमा करवा दिए जाएंगे ।

मेलाराम शर्मा को मिला देश की सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड

25 करोड़ से बुझेगी राजगढ़ शहर की प्यास