in

मेलाराम शर्मा को मिला देश की सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड

राजगढ़ ( प्रे.वि )
सिरमौर जिला के पारंपरिक उत्सव बूढ़ी दिवाली पर मेला राम शर्मा द्वारा तैयार की गई फिल्म को गत दिवस नोएडा में सॉक्यूमेंट्री फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया। बता दें कि सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र में दिवाली के ठीक एक माह बाद बूढ़ी दिवाली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । जनश्रुति के अनुसार भगवान राम के वनवास से वापिस अयोध्या आने का समाचार गिरिपार क्षेत्र में एक माह बाद लगा था जिस कारण इस क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली को हर वर्ष बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं । हिमाचल प्रदेश के जाने-माने फिल्म निर्माता निर्देशक व लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में जुटे मेला राम शर्मा सिरमौर जनपद के गिरिपार क्षेत्र अरट गांव के रहने वाले है जोकि गत वर्ष सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से उप निदेशक के पद से सेवानिवृत हुए हैं । इनके द्वारा बूढ़ी दिवाली पर लघु फिल्म तैयार की गई थी। मेला राम शर्मा से इस बारे हुई बातचीत में बताया कि नोयडा में आयोजित लेकसिटी अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में उनके द्वारा अपनी फिल्म को लेकर भाग लिया गया । इस उत्सव के निर्णायक मंडल की जूरी में देश के नामचीन फिल्म समीक्षक व आलोचक विवेक व्यास, फिल्म निर्देशक सतीश शुक्ला , अभिनेता व रंगमंच के जाने-माने चेहरे विनय कुमार, फिल्म समीक्षक व पत्रकार साजन वर्मा संजय और क्रिएटिव डिजाइनर अमृता दत्ता शामिल थे।

अटल बिहारी वाजपेयी को नमन्

शाहपुर अस्पताल के अतिरिक्त भवन पर व्यय होगी 6 करोड़ से अधिक की धनराशि-सरवीण