in

बारिश व ओलावृष्टि से बढ़ी ठंडक सब्जियों को मिली संजीवनी

घुमारवीं ( प्रे.वि )

क्षेत्र में मौसम के मिजाज बदलते ही सर्दियों का आगाज हो गया है। शुक्रवार को एक माह बाद बारिश होने के बाद लोगों को राहत मिली है। बागवानों व किसानों के चेहरों पर खुशी छाई हुई है। भारी बारिश व ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट आई है व लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है, जिस कारण लोगों के चेहरों पर रौनक देखने को मिल रही है। आपको बता दे कि इस समय मक्की की फसल का पीक सीजन है,फसल की कटाई शुरू भी हो गई है। किसानों का मानना है कि अभी इस समय बारिश की अत्याधिक आवश्यकता थी,क्योंकि इस बारिश से आने वाले समय में बिजी जाने वाली गेहूँ की की फसल व अन्य सब्जियों को नमी बनी रहती है तथा अच्छी फसल होने की उम्मीद होती है। बारिश के कारण बारसात के मौसम में फैल रही घातक बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा यह बारिश लगता जारी है जिसके कारण किसान व बागवान बहुत खुश है।

 

जामन की सैर-बददी बस को दिखाई हरी झण्डी-कश्यप

पच्छाद में इस बार 74552 मतदाता चुनेगें अपना विधायक पच्छाद में उप चुनाव की घोषणा के साथ राजनैतिक सरगर्मियां में तेजी