in

जामन की सैर-बददी बस को दिखाई हरी झण्डी-कश्यप

नाहन ( प्र्रे.वि )
लोक सभा सांसद सुरेश कश्यप ने आज जामन की सैर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को बददी के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि यह बस प्रातः 05ः30 बजे जामन की सैर से बददी के लिए रवाना होगी जो सांय 05ः30 बजे बददी से वापिस जामन की सैर के लिए चलेगी। उन्होने बताया कि इस बस के चलने से घिन्नी घाड क्षेत्र के जो लोग औद्योगिक क्षेत्र बददी, बरोटीवाला तथा नालागढ़ में कार्यरत है उनके लिए लाभदायक होगी। अध्यक्ष राज्य विपनण बोर्ड बलदेव भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने राजगढ प्रवास के दौरान जामन की सैर-बददी बस के चलाये जाने की घोषणा की थी जिसे आज प्रदेश सरकार द्वारा पूरा कर इस क्षेत्र के लोगो को बहुत बडी सौगात दी है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी रशीद शेख,उप प्रधान जामन की सैर राजेन्द्र शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत टिक्करी कुठार रामलाल, उप प्रधान बलदेव ठाकुर, पूर्व प्रधान भगवान सिंह, नेत्र सिंह, सुरेन्द्र चौहान के अतिरिक्त विभिन्न गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

 

बज गया चुनावी बिगुल ( महाराष्ट्र, हरियाणा हिमाचल में 21 अक्टूबर को मतदान, 24 को परिणाम )

बारिश व ओलावृष्टि से बढ़ी ठंडक सब्जियों को मिली संजीवनी