Homeहिमाचलभरमौर-पांगी क्षेत्र में 209 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं के उद्घाटनःमुख्यमंत्री

भरमौर-पांगी क्षेत्र में 209 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं के उद्घाटनःमुख्यमंत्री

शिमला ( प्रे.वि )
जय राम ठाकुर ने आज चम्बा के एक दिवसीय दौरे के दौरान जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर-पांगी में 209 करोड़ रुपये से भी अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन किए व आधारशिलाएं रखीं। इससे पहले, होली हैलीपैड पर मुख्यमंत्री के आगमन पर पारम्परिक परिधानों में सुसज्जित स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। जय राम ठाकुर ने 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सचुईं से भरमाणी माता रज्जू मार्ग का भूमि पूजन किया। उन्होंने भरमौर में 1.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित साडा शाॅपिंग काॅम्पलैक्स का भी उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह भरमौर से 165.49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली क्षेत्र की 23 सड़कों की आधारशिलाएं रखीं। जय राम ठाकुर ने 19. 57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नागरिक अस्पताल भरमौर के भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने 4.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आई.टी.आई. भवन की आधारशिला रखी तथा 4.22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली ददीमा से चलेड सड़क का भूमि पूजन किया। चैरासी मन्दिर परिसर भरमौर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला चम्बा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चम्बा एक समय प्रदेश का पिछड़ा जिला माना जाता था लेकिन अब वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक गतिविधियों के कारण यह जिला प्रदेश का अग्रणी जिला बनकर उभरेगा तथा विकास के मामले में दूसरे जिलों का मार्गदर्शन करेगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि सत्ता सम्भालने के बाद वर्तमान प्रदेश सरकार का पहला निर्णय वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मान प्रदान करने पर केन्द्रित था, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा बिना किसी आय सीमा के वृद्धiवस्था पेंशन की आयु को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया। सरकार के इस निर्णय से राज्य के 1.30 लाख वृद्धiजन लाभान्वित हुए हैं। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत छूटे परिवारों को लाभान्वित करने के लिए गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की है, जिसके अन्तर्गत हर गृहिणी को निशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments