in

भाजपा शिलाई मंडल की बैठक

सतौन ( प्रे.वि )-
भाजपा शिलाई मण्डल की बैठक विश्राम गृह सतौन में हुई। बैठक में शिमला संसदीय क्षेत्र संगठन महामंत्री पुरुषोंतम गुलेरिया व जिला अध्यक्ष सिरमौर विनय गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान ने की। बैठक में गुलेरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के गौरवमय दो साल के जश्न पर 27 दिसंबर को शिमला में होने वाली रैली को शिलाई से 600 कार्यकर्ता शिमला जाएगे। गुलेरिया ने शिमला रैली पर कांग्रेस नेताओं की ब्यानबाजी पर पलटवार किया। बैठक में पावटा साहिब में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले सुशासन दिवस, 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भी गुप्ता जी ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और देश के तथाकथित बुद्धिजीवी अपनी हीन भावना से ग्रसित है। कांग्रेस CAA को NRC बताकर अल्पसंख्यकों को भड़काने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी समाज के असामाजिक तत्वों को साथ लेकर देश में अराजकता फैलाने के प्रयास कर रही हैं। लेकिन भाजपा कांग्रेस के इन प्रयासों को कभी भी सफल नहीं होगी।

हिमाचली विडियो गीत मंजुला राणीए का विमोचन

किशोर ठाकुर को सौंपी प्रेस क्लब बददी के अध्यक्ष की कमान