in

किशोर ठाकुर को सौंपी प्रेस क्लब बददी के अध्यक्ष की कमान

बी.बी.एन. ( शांति गौतम )-
प्रेस क्लब बददी का द्विवार्षिक सम्मेलन आईबीएन हर्बल के सभागार में रविवार को हआ किशोर ठाकुर को सर्वसम्मति से दो साल के लिए प्रेस क्लब बददी का अध्यक्ष चुन लिया गया। पवन कुमार को महासचिव व ऋषि ठाकुर को संगठन महामंत्री बनाया गया। इससे पहले निर्वतमान अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने पिछले दो वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दो वर्षों में सभी के सहयोग से प्रेस क्लब बददी में बहुत ही सराहनीय कार्य किये हैं फिर वो चाहे ब्लड कैंप हो, पोधारोपण हो, नशा नियोजन कार्यक्रम हों। प्रेस क्लब बद्दी ने मीडिया जगत की भूमिका को सही तरीके से निभाने का प्रयास तो किए और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ साथ सभी सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका अदा की है। इसके इलावा इन दो वर्षों की उपलब्धियों में बीबीएन क्रिकेट लीग पर प्रेस क्लब बददी का कब्जा और प्रेस क्लब बददी को कार्यालय उपलब्ध करवाना प्रमुख हैं। नये अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद किशोर ठाकुर ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सौंपी गई है वह उसका पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे तथा समाज की हर छोटी से छोटी समस्या को प्रशासन के सम्मुख रखने और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुचानें में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। किशोर ठाकुर ने कहा कि उनका मुख्य उद्वेश्य नशे को रोकना रहेगा। क्योंकि पिछले कुछ अरसे के दौरान अनेक युवा नशे के कारण अपनी जान गंवा बैठे। इसलिए हमें युवाओं को नशे से हटाकर उनके मानस को योग की ओर मोडना है और इसके लिए वह निरन्तर अलग अलग कालोनियों में निःशुल्क योग शिविर भी चलाते हैं। इसके इलावा पर्यावरण की सुरक्षा हेतू ज्यादा से ज्यादा पेड लगाना, स्वच्छता अभियान, ब्लक कैंप लगाना व महीने में दो बार प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित करना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा। निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को संगठन के प्रति अमूल्य सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

भाजपा शिलाई मंडल की बैठक

रेलवे लाइन से वंचित हैं सिरमौर वासी