in

सीएए कानून के समर्थन में भाजपा ने निकाली रैली देश में उत्पात मचाना उचित नहीं-बिंदल

पांवटा ( ब्यूरो )
सीएए कानून के समर्थन मे आज पांवटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकाली जिसका नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल व पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने किया। रैली शिव मन्दिर बद्रीपुर से नगरपालिक मैदान तक निकाली गई जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ताओ ने कानून को देशहित में बताकर समर्थन मे जमकर नारेबाजी की। बाद में नगरपालिका मैदान मे डा. बिंदल ने रैली को संबोधित किया । उन्होंने कहा की मोदी ने महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का सपना पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तो गांधी जी ने कहा था जो लोग पाकिस्तान में प्रताड़ित है उन्हे भारत में शरण मिलेगी। बिंदल ने कहा की इंदिरा गांधी ने कहा था की भारत से सभी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा और वही काम अब मोदी सरकार करने जा रही है। गौरतलब हो कि हाल ही में मोदी सरकार सीएए कानून लेकर आई है। जिसके तहत पाकिस्तान बंगलादेश ओर अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर मुस्लिम को भारत की नागरिकता देने की बात कही जा रही है। इस कानून का देशभर में जबरदस्त विरोध हो रहा है। रैली में बीजेपी कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लिए हुए थे और ‘मोदी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे  साथ है’ ”हम ठैक के देगे आजादी” ”देश के गद्दारो को  गोली मारो सालों को “संविधान को बचाना है, पत्थरबाजों को  भगाना है’ जैसे नारों के साथ गूंजायमान रैली गुरुद्वारा ग्राउंड पहुॅंची। इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिन्दल ने शिरकत करके कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन किया ओर बद्रीपुर से लेकर वाई प्वाइंट तक खुद यातायात नियमां का पालन करते हुए हैलमेट लगाकर मोटरसाइकिल पर सैकडों कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे। इस आयोजन में देश की एकता अखण्डता व सम्प्रभुता को बनाए रखने के लिये सन्देश भी पढा गया। इस समर्थन रैली में शहर की दर्जनभर से अधिक संस्थाओं के लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। प्रदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिन्दल, चौधरी सुखराम मदनमोहन शर्मा, संजय सिंघल, मधुकर डोगरी, शिवानी वर्मा ,स्नेहा दत्ता, मण्डल प्रधान अरविन्द गुप्ता, शमशाद कासमी, शिवसिंह असवाल, नरेश खापडा, भोलेश्वर , पंकज भटनागर, देवेन्द्र चौधरी, पवन चौधरी, सुधीर गुप्ता, सहित कई पंचायतो के प्रतिनिधियो ने उपस्थिति दर्ज की। बीजेपी नेताओं ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भारत माता को नमन किया और फिर राष्ट्रगान के सम्मान में सभी समर्थकों ने खड़े होकर राष्ट्रगान किया और भारत माता की जय के नारों के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ |

25 करोड़ से बुझेगी राजगढ़ शहर की प्यास

शिव सेना ने मनाया शहीदी दिवस