in

शिव सेना ने मनाया शहीदी दिवस

पांवटा ( ब्यूरो )
वाई प्वांईंट स्थित शहीद स्मारक पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदी दिवस मनाया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार का चित्र लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर शब्द कीर्तन का भी गुणगान किया गया। यह कार्यक्रम हिमाचल शिवसेना प्रमुख मधुकर डोकरी के नेतृत्व में किया गयां मधुकर डोग्री ने कहा की 21 से 27 दिसंबर के पूरे सप्ताह को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह प्रथा हिमाचल शिवसेना ने पिछले वर्ष से आरंभ की थी और अब यह पूरे भारत देश में मनाई जाती है । उन्होंने कहा की गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार इसी एक सप्ताह के अंदर देश और धर्म के लिए बलिदान हो गया था। उनका यह बलिदान हम कभी नहीं भूल सकते कि उन्होंने हमारे देश को बचाने के लिए कितनी बड़ी कुर्बानी दी है। इस कार्यक्रम में सुनील चौधरी, सुशील तोमर, प्रितपाल, हनी सिंह, सागर सोनी, शक्ति सिंह सोनी संजीव वर्मा, सुखदेव, राजशाही गुरदेव सिंह , संजीव कुमार, उत्तम सिंह, अमरजीत सिंह, सहित भारी संख्या में शिवसेना के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

सीएए कानून के समर्थन में भाजपा ने निकाली रैली देश में उत्पात मचाना उचित नहीं-बिंदल

रा.आ.क.व.मा.वि.पांवटा साहिब की दो छात्राएं गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित