in

गरीबों-असहायों की मदद के इच्छुक प्रशासन का लें सहयोग- आशुतोष गर्ग

मंडी ( प्रे.वि )
अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान मंडी जिला में गरीबों-असहायों की मदद के इच्छुक लोग प्रशासन का सहयोग लें। ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था की स्थिति न उपजे। आप जिस भी तरह से मदद करना चाहते हैं उसके संबंध में अपने एसडीएम या उपायुक्त कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित बना रहा है कि जिला में कर्फ्यू के चलते एक भी व्यक्ति भूखा न सोए। आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रशासन ने जिलाभर के ऐसे लोगों व परिवारों की लिस्ट तैयार की है जिन्हें मुश्किल की इस घड़ी में सहायता की जरूरत है। उन सबको उनके घर व ठहरने की जगहों पर निशुल्क राशन किट दी जा रही हैं। प्रशासन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के जरिए इस कार्य को अमलीजामा पहना रहा है। उन्होंने कहा कि ये सेवा असहाय, प्रवासी मजदूर-गरीब परिवारों, दिहाड़ीदारों, खासकर उन लोगों जिनके राशन कार्ड यहां नहीं बने हैं उन्हें मुहैया करवाई जा रही है। हर एक किट में औसतन 4 लोगों के एक परिवार के लिए हफ्ते-दस दिन का राशन है। इन्हें अधिकारियों व प्रशासन के स्वयंसेवियों की मदद से वितरित किया जा है। जिन लोगों के पास खाना बनाने की व्यवस्था नहीं हैं उन्हें पका हुआ खाना उपलब्ध करवाने की भी व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि राशन की एक किट में जरूरतमंद परिवार को 5-5 किलो चावल व आटा, 2 किलो दाल, रिफाइंड तेल का एक लीटर का पैक, एक किलो नमक और 100-100 ग्राम हल्दी व मिर्ची पाउडर दिया जा रहा है।

उद्योगपति अपने श्रमिकों की चिंता करें-बिंदल ( कोई भी श्रमिक भोजन के अभाव में भूखा ना सोये )

प्रदेश में बाहरी राज्यों से तूड़ी व पशु फीड की आपूर्ति जारी रहेगी- कंवर