in

हिमाचल में ट्रैफिक उल्लंघन के कडे़ प्रावधानों को लागू करने का प्रस्ताव तैयार

 

शिमला ( प्रे.वि )
हिमाचल में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है। केंद्र द्वारा संशोधित नियमों को लागू करने के लिए ट्रांसपोर्ट महकमे ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सरकार की क्लीयरेंस मिलते ही इसे लागू किया जा सकता है। बशर्ते कि प्रस्ताव पर सरकार सहमति दे। दरअसल पिछले कई दिनों से इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि सूबे में संशोधि्ात नियम लागू किए जाएंगे या नहीं। नियमों में बदलाव के बाद हेल्मेट, सीट बैल्ट व शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

जन्मदिन के दिन हिमाचली लाल लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश ने पाई शहादत

पितृपक्ष में 15 पौधों को रोपने से दूर होता है पितृदोष