in

अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार आफिसर हैं एस. आर.मरडी

हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद अब पुलिस सेवा में भी बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है. हिमाचल प्रदेश की सरकार ने एस. आर मरडी को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया हैमरडी, 1986 बैच के हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल पुलिस महानिदेशक ( होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा ) हैं आपको बता दें कि हिमाचल पुलिस के इससे पहले पुलिस महानिदेशक गोयल थे जो अब पुलिस महानिदेशक ( जेल एवं सुधार सेवाएं ) होंगे अपने 32 साल के करियर में मरडी ने शिमला, हमीरपुर और किन्नौर के पुलिस अधीक्षक, उपमहानिरीक्षक ( दक्षिणी क्षेत्र ), डीआईजी एवं आईजी (सतर्कता) और आईजी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( कानून  व्यवस्था ), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( कानून व्यवस्था एवं सीआईडी ) और पुलिस महानिदेशक ( जेल ) समेत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के विशेषज्ञ मरडी इन विषयों पर नियमित रुप से भाषण देते रहते हैं। जब प्रदेश में कोरोना वायरस फैला तो पुलिस की जिम्मेवारी भी बढ़ गई। जिसमें इनके कुशल मार्गदर्शन में न तो कोई ऐसी बड़ी वारदात सामने आई जिसमें इस बात की पुष्टि हुई हो जिससे पुलिस ने किसी भी व्यक्ति के साथ कोई जायदती की हो और न ही कानून व्यवस्था में कोई अपने कार्य में कोई ढील ही बरती हो। जिसका सारा श्रेय निश्चित तौर पर पुलिस प्रमुख को ही जाता है। अपने इतने वर्षों के सेवाकाल में मरडी जहॉं बेहद ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी से निभाते रहे हैं वहीं आज पूरे देश के साथ-साथ पूरा हिमाचल जहॉं इस घातक महामारी से जुझ रहा है, ऐसे में मरड़ी जैसे आफिसर को मीडिया जगत भी सलाम करता है जो अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभा रहे हैं।

कट्टरपंथियों से बचना होगा

दिल्ली में 10 हिमाचल के जमाती कोरोना पॉजिटिव ( लॉकडाउन के चलते नहीं आ पाए थे ऊना )