in

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी के लिए सरकार प्रयासरत-डॉ0 बिंदल

नाहन ( प्रे.वि )
प्रदेश को प्रगति की राह पर गतिमान बनाने में युवा वर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण से इस महत्वपूर्ण वर्ग की सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यह उद्गार विधानसभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिंदल ने यहां एसएफडीए हॉल नाहन में तीन दिवसीय 36वें राज्य युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल गतिविधियों के साथ-साथ युवाओं को राष्ट्रीय निर्माण कार्यक्रमों में सम्मिलित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश में खण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक युवा गतिविधियों, युवा नेतृत्व शिविर, युवा उत्सव, युवा कार्य शिविर, युवा दिवस तथा युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को क्रिसमस की बधाई दी तथा जोरावर सिंह व फतेह सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने का आहवान किया।

लगातार 3 बार प्रधानमंत्री पद को जिन्होंने सुशोभित किया अटल बिहारी वाजपेयी

सुन्दरनगर में बांटे 581 निःशुल्क गैस कनैक्शन