Homeहिमाचलस्वछता को विकल्प नहीं संकल्प से अपनाएं-प्रशांत देष्टा

स्वछता को विकल्प नहीं संकल्प से अपनाएं-प्रशांत देष्टा

 

बद्दी ( गौतम )
गांधी जयंती 2 अक्टूबर के उपलक्ष पर नगर परिषद बद्दी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष,पार्षदों,स्कूली छात्रों,स्वयं सहायता समूहो, सफाई कर्मियों के माध्यम से बद्दी में जागरूकता रैली निकाली गई तथा बद्दी के वार्ड एक सहित अन्य स्थानों को साफ किया गया व पौधरोपण भी किया गया। एस डी एम प्रशांत देष्टा व नप अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दीपा ने आह्वान किया कि सब मिलकर बद्दी को स्वच्छ सुंदर व स्वस्थ बनाएं। इस मौके पर गांधी की मूर्ति पर फूलमालाओं अर्पित करने के साथ श्रद्धाजलि अर्पित की। इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी रणवीर सिंह वर्मा, मि. ममता वर्मा, योगिता बाली, नप उपाध्यक्षा सुषमा गुरमीत कुंडल्स,पार्षद संदीप सचदेवा, भगत राम,मोनिका कौशल,माया तरसेम चौधरी,मदन चौधरी,सतवीर संजीव कौर, हरनेक ठाकुर,राज संधू,खेमचंद वर्मा,सौरभ सिंह,सुरेंदर छिंदा, जयदेव,फूलकमल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments