in

वायरस के बारे लोगों को किया जा रहा जागरूक

राजगढ़ ( चौहान )-
राजगढ़ ब्लॉक के सभी 190 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से विशेषकर ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की संभावनाओं और उससे बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग सरकार द्वारा जारी की गई एडवायजरी का अनुसरण करके इस भयावय महामारी के प्रकोप से बच सके। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ़ डॉ0 आभा पंवार ने देते हुए बताया कि करोना वायरस के प्रकोप के चलते राजगढ़ ब्लॉक में 8 से 22 मार्च तक चल रहे पोषाहार अभियान पखवाड़े को स्थगित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त इस ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 31 मार्च तक सरकार द्वारा अवकाश घोषित किया गया है ताकि कोरोना वायरस का प्रकोप बच्चों पर न पड़े। उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र प्रत्येक गांव में कार्यरत है और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सरकार के सभी कार्यक्रम आमजन तक पहूंचते हैं। उन्होने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से लोगों को सलाह दी गई है कि उन्हें कोरोना वायरस के बारे भयभीत नहीं होना चाहिए बल्कि इस वायरस से बचने के लिए सावधानी एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श की अक्षरःश अनुपालना की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि लोगों को खांसते व छींकते समय रूमाल अथवा कोई कपड़ा मुंह पर अवश्य रखना चाहिए और दूसरों से वार्तालाप करते समय उचित दूरी बनाए रखने के साथ साथ कम से कम लोगों से हाथ मिलाना चाहिए। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से लोगों को परहेज करना चाहिए। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है और खांसी जुखाम व बुखार होने की स्थिति में लोगों को तुरंत अस्पताल में चैकअप करवाना चाहिए।

विधान सभा अध्यक्ष ने दी इन्दु गोस्वामी को बधाई

राजगढ़ अस्पताल में नवजात शिशु को पिलाई एक्सपायरी डेट की दवा अभिभावकों की मुख्यमंत्री से लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग